Website पर traffic कैसे बढ़ाएं | Top 15 Secrets
Blog हर कोई बनाना चाहता है और बना करके अधिक से अधिक पैसे भी कमाना चाहता है लेकिन Blog बनाने के बाद भी लोग पैसे नहीं कमा पाते हैं और कुछ दिन के बाद ब्लॉगिंग करना बंद कर देते, इसका सबसे बड़ा रीजन है की वह अपने ब्लॉग वेबसाइट पर ट्राफिक को नहीं इकट्ठा कर पाते हैं जिसकी वजह से Adsense Approval मिलने के बाद भी पैसे नहीं कमा पाते है और ब्लॉगिंग को बंद कर देते है। Website traffic कैसे बढ़ाएं इसके बारे में आज हम बात करने वाले हैं।
सामान्य तौर पर देखा जाए तो ब्लॉगिंग बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जोकि अन्य प्लेटफॉर्म की अपेक्षा बड़ा ही आसान है बस इसमें आपको धैर्य बरतना होगा और धैर्य बरतने के साथ 3 से 6 महीने का समय देना होगा और इन समय के बीच में एक कंटिन्यूटी बनानी होगी की लगभग प्रतिदिन आप 2 से 5 पोस्ट पब्लिश करें। आप तभी ब्लॉगिंग से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Make blog SEO Friendly का मतलब है कि आप जब भी कोई अपना नया ब्लॉग स्टार्ट करें तो उसको इस तरह से डिजाइन करें कि वह देखने में काफी सुंदर दिखे और इसे आप इस तरह से बनाएं कि यह ब्लॉग नहीं वेबसाइट की तरह दिखे। जब आपकी वेबसाइट SEO Friendly देखने को मिलेगी तभी गूगल भी आपके Website पर Traffic को बढ़ाता है क्योंकि गूगल का क्राउलर बहुत आसानी से समझ जाता है कि आज की वेबसाइट का Score क्या है आपकी वेबसाइट से SEO Friendly है कि नहीं है बहुत सारी चीजें इस पर डिपेंड करती हैं अत: आपकी वेबसाइट SEO Friendly ना होने की कंडीशन में काफी नीचे दब जाती हैं और ट्राफिक नहीं ला पाती है।
अतः आप समझ चुके होंगे इसीलिए Regular post blog पर करना बहुत जरूरी होता है और यह भी आप ही के वेबसाइट को रंग कराने में बहुत ज्यादा मदद करता है क्योंकि गूगल ही समझता है कि हां आप भी अपनी वेबसाइट पर रेगुलर बने और कार्य करना चाहते हैं। जिससे वह आपकी वेबसाइट को और आपके पोस्ट को नंबर वन पर लाने की कोशिश करता है।
आप ऐसे Temolates Use करें जिसमें फोंट काफी खूबसूरत दिखता हो और इन सब के साथ में आपके वेबसाइट के डिजाइन काफी खूबसूरत दिखने चाहिए आप अपनी वेबसाइट को इस तरह टेंप्लेट इस यूज करके रखें जिसमें बहुत सारे widget न हो। hamesha SEO friendly template का ही प्रयोग करें। इससे आपकी वेबसाइट पर आने वाले विजिटर को आपकी वेबसाइट अच्छी लगने पर वह आपकी वेबसाइट पर 12 बार आएंगे।
सामान्य तौर पर देखा जाए तो ब्लॉगिंग बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जोकि अन्य प्लेटफॉर्म की अपेक्षा बड़ा ही आसान है बस इसमें आपको धैर्य बरतना होगा और धैर्य बरतने के साथ 3 से 6 महीने का समय देना होगा और इन समय के बीच में एक कंटिन्यूटी बनानी होगी की लगभग प्रतिदिन आप 2 से 5 पोस्ट पब्लिश करें। आप तभी ब्लॉगिंग से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Blog Ka Traffic Kaise Badhayen,Blog Traffic Badhane Ke 15 Best Secret
[1]Make Blog SEO Friendly:
Make blog SEO Friendly का मतलब है कि आप जब भी कोई अपना नया ब्लॉग स्टार्ट करें तो उसको इस तरह से डिजाइन करें कि वह देखने में काफी सुंदर दिखे और इसे आप इस तरह से बनाएं कि यह ब्लॉग नहीं वेबसाइट की तरह दिखे। जब आपकी वेबसाइट SEO Friendly देखने को मिलेगी तभी गूगल भी आपके Website पर Traffic को बढ़ाता है क्योंकि गूगल का क्राउलर बहुत आसानी से समझ जाता है कि आज की वेबसाइट का Score क्या है आपकी वेबसाइट से SEO Friendly है कि नहीं है बहुत सारी चीजें इस पर डिपेंड करती हैं अत: आपकी वेबसाइट SEO Friendly ना होने की कंडीशन में काफी नीचे दब जाती हैं और ट्राफिक नहीं ला पाती है।
[2]Write Trending Topic Post:
Website पर Traffic लाने का सबसे अच्छा सोर्स Trending Topic होता है क्योंकि आप भी जानते हैं कि जो चीज Trend में होती है उसी को लोग सबसे ज्यादा सर्च करते हैं चाहे बात गूगल की हो या फिर किसी अन्य से , सभी जगह पर Trending Topic पर ही रैंकिंग बढ़ती हैं अब यह Trending Topic किस कैटेगरी पर हो सकते हैं यह आपके वेबसाइट पर डिपेंड करता है लेकिन जब आप अपनी वेबसाइट को Trending Topic आर्टिकल से भरे रहेंगे तब आपकी वेबसाइट पर ट्राफिक भर भर का आएगा ऐसा गूगल का मानना है। क्योंकि गूगल हमेशा ट्रेंडिंग चीजों को सबसे ऊपर रखता है ।[3]Keyword Resarch:
आप इस बात का ध्यान रखें जब भी आप कोई नया ब्लॉग बनाया या फिर कोई आर्टिकल लिख रहे हैं तो उस आर्टिकल को Run करने के लिए Keyword Research का होना बहुत जरूरी है क्योंकि यदि मान लो आपने किसी ऐसे कीवर्ड पर आर्टिकल लिखा जिसके डिफिकल्टी बहुत ज्यादा है तो शायद आपक आर्टिकल गूगल के फर्स्ट पेज पर कभी Rank नहीं कर सकता| आप हमेशा सर्च वालों कीवर्ड पर ही काम करें भले, उसकी CPC कम क्यों ना हो उससे आपकी वेबसाइट पर और ज्यादा ट्राफिक आने के चांस होते हैं और वह कि वह ऐसा होना चाहिए जिस पर लो कंपटीशन के साथ साथ हाई वॉल्यूम सरचार्ज हो जब कीवर्ड सर्च को ध्यान में रखकर के वेबसाइट बनाते हैं या फिर आर्टिकल लिखते हैं तो फिर आपकी Website पर traffic बहुत जल्द आने लगता है।[4]Write SEO Friendly Post:
जब भी आप अपनी वेबसाइट के लिए कोई पोस्ट लिखें पर यह ध्यान रखें कि वह पोस्ट SEO Friendly है कि नहीं है SEO Friendly होने का मतलब आपकी पोस्ट में कम से कम 500 वर्ड यूज किए गए हैं और कम से कम दो से तीन इमेजेस भी लगाई गई हो इन इमेज का ALT Tag भी किया गया हो और बहुत सारी चीजें हैं जो आप SEO Friendly पोस्ट के तहत देख सकते हैं जिसके बारे में आप आसानी से समझ सकते हैं और जब आपका आर्टिकल सियो फ्रेंडली होगा तो वह गूगल के फर्स्ट पेज पर हीरेन करेगा और जब आप कार्ड कल हुआ क्या फर्स्ट पेज पर रहे हैं करने लगेगा तब आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक भर भर कर आने लगेगा।[5]Regular Post On Blog:
यदि आप अपने ब्लॉग पर हमेशा ट्रैफिक चाहते हैं कि दिल्ली का कम से कम 1000 से एवं का ट्रैफिक आपके वेबसाइट पर आता रहे तो इसके लिए आपको कंटिन्यू मेहनत करने की जरूरत है मेरे कहने का सीधा तात्पर्य है की आप जिस प्रकार से किसी को भोजन रोज कराएं और 1 दिन ना कराएं तब भी वह इंसान भोजन खाने के लिए बैठा होता है ठीक उसी प्रकार से जब आप रेगुलर पोस्ट करते हैं और पोस्ट को करना बंद कर देते हैं तो आप की वेबसाइट पर आने वाले लोगों को यह लगता है कि शायद आप अब इस वेबसाइट पर पोस्ट नहीं डालेंगे।अतः आप समझ चुके होंगे इसीलिए Regular post blog पर करना बहुत जरूरी होता है और यह भी आप ही के वेबसाइट को रंग कराने में बहुत ज्यादा मदद करता है क्योंकि गूगल ही समझता है कि हां आप भी अपनी वेबसाइट पर रेगुलर बने और कार्य करना चाहते हैं। जिससे वह आपकी वेबसाइट को और आपके पोस्ट को नंबर वन पर लाने की कोशिश करता है।
[6]Email Subscription Widget:
जब अपनी वेबसाइट पर Email Subscription Widget को चालू करके रखते हैं तो उससे भी आपको बहुत सारे ट्रैफिक लाने में मदद मिलती है क्योंकि जब कोई विजिटर आपकी इस Email Subscription Widget पर अपने ईमेल को दर्ज कर सबमिट करता है तो उसकी डिटेल आपके सर्वर पर ऐड हो जाती है और जब आप कोई नया पोस्ट करते हैं तब उसका एक मैसेज उसके मेल एड्रेस पर पहुंच जाता है जिससे भी आपको कुछ ना कुछ ट्रैफिक मिलता रहता है अतः Email subscription widget को चालू करके ही रखें।[7]SEO Friendly Blog Template:
आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए हमेशा Templates use करें जो देखने में बहुत ही खूबसूरत हो और जो खुलने में बहुत ही आसानी से कम समय में ओपन हो जाए इन सभी के साथ में कुछ बातों का और ध्यान रखना होता है कि जिस भी टेंपलेट को आप यूज कर रहे हैं चाहे वह Premium Version हो या फिर Free Version हो दोनों में एक खासियत जरूर होनी चाहिए कि उसका बैकग्राउंड सफेद कलर का होना चाहिए जोकि आपके वेबसाइट को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता है।आप ऐसे Temolates Use करें जिसमें फोंट काफी खूबसूरत दिखता हो और इन सब के साथ में आपके वेबसाइट के डिजाइन काफी खूबसूरत दिखने चाहिए आप अपनी वेबसाइट को इस तरह टेंप्लेट इस यूज करके रखें जिसमें बहुत सारे widget न हो। hamesha SEO friendly template का ही प्रयोग करें। इससे आपकी वेबसाइट पर आने वाले विजिटर को आपकी वेबसाइट अच्छी लगने पर वह आपकी वेबसाइट पर 12 बार आएंगे।
[8]Create Youtube Channel Blog Name:
Website को तुरंत Rank कराने के लिए एक Youtube Channel का बहुत बड़ा योगदान होता है क्योंकि यदि आपके पास कोई Youtube Channel है तो आप उसके डिस्क्रिप्शन में अपनी Website का लिंक प्रोवाइड करके अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक को मूव करा सकते हैं लेकिन आपको ध्यान रहे कि आप अपने वेबसाइट से रिलेटेड ही Youtube Channel को क्रिएट करें और वहां से आप जल्द में ट्रैफिक को ला सकते हैं अतः आप इसे अपनी वेबसाइट बनाने के बाद तुरंत बना ले और उस पर कुछ कंटेंट भी डालते रहें।[9]Active Social Media
याद रखें की जब आप अपनी वेबसाइट बनाते हैं और उसमें सोशल मीडिया एक आन को इंक्लूड करते हैं तो सोशल मीडिया एकांत से आपको स्टार्ट में ही ट्रैफिक मिलना शुरू हो जाता है और सोशल मीडिया पर आप अपनी वेबसाइट के नाम से एक पेज जरूर क्रिएट कर लिया करें ताकि उससे लोगों को यह लगे कि यहां पर स्पेशली उस कैटेगरी की वेबसाइट देखने को मिलेगी अतः हमेशा ध्यान रखें कि आप उसी से जुड़ी सोशल मीडिया पेज क्रिएट करें। जिसमें आप सबसे ज्यादा हेल्प फेसबुक के जरिए ले सकते हैं और इन सब के साथ में Tumbler ,Instagram जैसी वेबसाइट से भी अपनी ट्राफीक को मूव करवा सकते हैं।[10]Guest Post
जब आप अपनी कोई वेबसाइट क्रिएट करें तो वहां पर एक पर जैसा बनाए जिसमें Guest Post का ऑप्शन हो क्योंकि Guest Post के ऑप्शन को इनेबल होने से आपकी वेबसाइट पर यदि कोई गेस्ट पोस्टिंग करता है तो वह अपनी वेबसाइट का लिंक भी आपकी वेबसाइट के गेस्ट पोस्टिंग में डाल देता है जिससे आपको एक बैंकिंग क्रिएट हो जाती है और वहां से भी ट्रैफिक आने लगता है इसलिए यह जरूरी होता है कि अपनी वेबसाइट पर आप एक गेस्ट पोस्टिंग का भी पेज बनाएं जो कि आपके लिए बहुत ज्यादा मदद करता है।[11]Web Push Notification
Web push notifications एक ऐसा ऑप्शन होता है जिससे आप अपनी वेबसाइट के नए पोस्ट का नोटिफिकेशन नए यूजर्स को प्रोवाइड कर सकते हैं इसमें पुश नोटिफिकेशन को ऑन करने पर आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोग जब इसे एलाऊ कर देते हैं तब जैसे ही आप कोई नई पोस्ट करते हैं उसका नोटिफिकेशन उनके पास तुरंत पहुंच जाता है जिस पर क्लिक करके वह आपकी वेबसाइट पर तुरंत आ जाते हैं और की गई नई पोस्ट पर क्लिक करके उसको देख भी लेते हैं[12]Comment
Website में comment section को जरूर ऑन रखें यह बहुत ज्यादा मदद करता है आप की वेबसाइट पर अलग जगह से ट्रैफिक लाने में क्योंकि आपने देखा होगा जब आप किसी वेबसाइट पर कमेंट करते हैं और वह ब्लॉग वेबसाइट होती है तब वहां पर कमेंट डालने के बाद वेबसाइट नेम और ईमेल जैसे ऑप्शन होते हैं जिनको फिल करके सबमिट करना होता है जिससे उस पर्सन की वेबसाइट आपकी वेबसाइट से लिंक हो जाती है और एक इंटरनल लिंक होने की वजह से वहां पर DoFollow Backlink आपको मिल जाती है जिससे आपको बहुत बड़ा फायदा होता है और एक अच्छा खासा ट्रैफिक वहां से भी आने लगता है।[13]Share Buttun
Blog website पर शेर बटन का लगाना बहुत जल्दी होता है क्योंकि आपकी वेबसाइट पर दी हुई पोस्ट यदि किसी बंदे को पसंद आती है और उससे अच्छा लगता है कि हां शायद यह जानकारी हमें किसी अपने को शेयर करनी चाहिए तो वह शेयर बटन के जरिए अपने मित्रों को वह जानकारी शेयर कर सकता है और आप एक चीज का अवश्य ख्याल रखें कि इस बटन में फेसबुक और व्हाट्सएप का होना बहुत जरूरी होता है।[14]Update Post
Website में दी हुई पोस्ट को अपडेट करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि मान लो आपने कोई पोस्ट आज से कुछ दिन पहले अपलोड की है और उस पोस्ट में कोई बदलाव हो रहा है तो यदि आप उस पर अपडेट नहीं होते हैं और उससे कोई खोलता है और बाद में पता चले वह इंफॉर्मेशन गलत है तो आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक कमजोर पड़ने लगते हैं क्योंकि वहां पर लोग आना कम हो जाते हैं उन्हें शादी है लगता है कि आप गलत इंफॉर्मेशन प्रोवाइड कर रहे हैं जैसे कि मान लो कुछ दिन पहले कीवर्ड एवरीव्हेयर नाम का एक कीवर्ट्टूल था जो की पूरी तरह से फ्री था कुछ लोगों ने उसके बारे में अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी थी और आज की डेट में वह टूल पूरी तरह से पेड़ हो चुका है अब जो लोग अपनी वेबसाइट पर अपडेट नहीं होंगे वह समझ लीजिए गलत इंफॉर्मेशन लोगों तक पहुंचा रहे हैं अतः आपको यह जरूरी होता है कि आप अपनी वेबसाइट पर हमेशा अपडेट रहे और उस पोस्ट को भी अपडेट करते रहे हैं ।[15]-Create Backlink
Website में backlink का होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है और यह वेबसाइट पर ट्रैफिक के लिए सबसे इंपोर्टेंट चीज होती है क्योंकि जब आप की वेबसाइट पर मैक्सिमम बैकलिंक होते हैं तब वेबसाइट बहुत जल्द रैंक करती है क्योंकि मान लो आप की वेबसाइट पर 1 मिलियन बैंकलिंक क्रिएट है तो फिर आपको Traffic को लेकर सोचना ही नहीं है आपकी वेबसाइट पर रोज 10000 में ट्रैफिक आने ही आने हैं क्योंकि जब बैकलिंक बनती है तो जहां से बनाई जाती है वहां से आपकी वेबसाइट या पोस्ट लिंक हो जाती है और वह एक दूसरे Internal links की तरह काम करते हैं जिससे ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है या बैकलिंक दो प्रकार की होती है जिसमें Dofollow और Nofollow बैकलिंक होते हैं|अब आप समझ चुके होंगे कि किस प्रकार से वेबसाइट के ट्रैफिक को बढ़ाया जा सकता है तो Website पर traffic कैसे बढ़ाएं | Top 15 Secrets ही आपके वेबसाइट को बढ़एंगे |
Nice
ReplyDeleteReally Amazing Post, Thanks For Sharing Best Information, The Internet Tips
ReplyDeletevery good content you have served here for my blog traffic.
ReplyDeleteTodayfirstevent
nice thanks for giving amazing knowledge
ReplyDeleteNice thanks for share
ReplyDeleteseattleseo3 all help around the world
A website that provides you authentic information about SEO, SEM, blogging, affiliate marketing, social Media marketing,how to earn money with blogging.
Very good information please visit my website
ReplyDeletehttps://allofmelyric.blogspot.com/
very nyc aricle bro
ReplyDeleteonline Mobile Se Paise Kaise Kamaye - 5 सबसे आसान तरीके
Thanks for sharing nice post. article submission sites with instant approval
ReplyDeleteThank Bhai for sharing this post.
ReplyDeletedownload movies in HD without ads
ReplyDeletemoviesepic.cf
ReplyDelete